Rcm e-KYC Application Correction | Rcm Business

3/5 - (2 votes)

हम बात करेंगे कि कैसे Rcm Business Joining लगाते समय दिए गए documents को हम किस प्रकार से सही कर सकते है। यह है – How to do kyc correction in Rcm Business

Table of Content Rcm e – KYC Application Correction in Rcm Business Rcm e – KYC Application Correction Via Website  Rcm e – KYC Application Status Steps for Rcm e – KYC Application Correction Rcm e – KYC Application Correction Via Mobile App Conclusions Rcm e – KYC Application Correction FAQ

हम यह जानने का प्रयास करेंगे कि किस कारण हमारी kyc ok नही हुई है और हम किस प्रकार से इसे ok और दिए गए errors को correct कर सकते है।

Rcm e-KYC Application Correction in Rcm Business

Rcm e-KYC Application Correction को हम दो तरीकों से कर सकते है। इन दोनों तरीको के बारे में हमने नीचे विस्तार से परिभाषित किया है।जो इस प्रकार से है-

Rcm e-KYC Application Correction Via Website

– इसके  लिए हमे सबसे पहले किसी भी browser की जरूरत होगी।जो भी ब्राउज़र आप इस्तेमाल करते है। 

– Rcm e-KYC Application Correction में इसके बाद आपको अपना password और अपना kyc number (reference Number)चाहिए होगा। kyc number आपको app से मिल जाएगा और पासवर्ड तो आपको याद ही होगा।

– इसके बाद आप जाइये अपने browser पर जैसे कि chrome पर।

– अब आपको इस पर जा कर www.Rcmbusiness. com टाइप करना है।अब आपके सामने एक पेज open होगा।

– अब इस पेज पर सबसे ऊपर जो सबसे पहला रिजल्ट आएगा वह होगा Rcm Business आप इस पर क्लिक कीजिए।

– इससे पर क्लिक करते ही आप Rcm Business की official वेबसाइट पर पहुंच जाएंगे।

– Rcm e-KYC Application Correction में आपको इसमें सबसे ऊपर अपनी right hand side में तीन लाइन्स दिखाई देंगी।आपको इससे पर क्लिक करना है।

Additional Read : Joining in Rcm Business

Check Rcm Application e – KYC Status

– इस पर क्लिक करते ही आपके सामने कई ऑप्शनज़ आएंगे। इसमे से आपको डायरेक्ट सेलर पर क्लिक करना है।

– आप जैसे direct seller पर क्लिक करेंगे इसमें आपके सामने एक पेज खुल जायेगा जिसमे कई सारे ऑप्शनज़ होंगें।

– Rcm e-KYC Application Correction में अब आप इसमें से एक application for status पर क्लिक करेंगे।क्लिक करने के बाद आपके सामने एक window खुलेगी।

– इसमे यह आपसे आपकी  user id और password मांगेगा।आपको यह इसमे भरना है।

– इससे आपको पता लगेगा कि आपकी यूजर id process या या फिर यह किस कारण की वजह से ok नही हुई है।

– अपना user id और password डालने के बाद आपको submit पर क्लिक करना है।

– इसके बाद आपके सामने एक pop up window ओपन हो जाता है।

– यहाँ पर आपको detail में मिल जाएगा कि आपका kyc ok न होने के पीछे कौन से कारण है।यह कारण कुछ भी आपके idproof और document से रिलेटेड हो सकता है।

Additional Read : Rcm Application Status

Steps for Rcm e-KYC Application Correction

– अब हमें इस कारण को ठीक करना है। इसके लिए हमें फिर से अपनी right hand side में तीन लाइन्स पर क्लिक करना है

– क्लिक करने के बाद आपके सामने ऑप्शनज़ आएंगे।

– आपको फिर से डायरेक्ट सेलर में क्लिक करना है।

– फिर से आपके सामने एक पेज होगा। जिसमे एक ऑप्शन है Rcm e-KYC Application Correction पर आपको क्लिक करना है।

– इसके ओपन होने के बाद आपको इसमे भी अपना user id और password डालना है।डालने के बाद आपको submit पर क्लिक करना है।

– क्लिक करने के बाद आपके सामने आपकी kyc का पूरा पैनल खुल जायेगा।

– इसमे आपने जिस तरह से उनका डेटा इसमे भरा था वह सब आपके सामने आ जायेगा।

– अब आपको यह करना है कि जो जो कारण आपको आपकी kyc के ok न होने पर दिए गए थे उन्हें सही करना है।

– बताए गए कारणों को यदि आप सही कर देते है तो आपकी kyc में कुछ भी गलत नही होगा और वह जल्द ही ok हो जाएगी।

Rcm e – KYC Application Correction Via Rcm Business Official App

– यदि आप app के जरिये अपनी Rcm e-KYC Application Correction करना चाहते है,तो आप को सबसे पहले Rcm Business के official App को download करने की आवश्यकता है।

– आप इसे अपने android फ़ोन से प्लेस्टोर पर जा कर इसे install कर सकते है।

– अब जब आप इसे install कर लेंगे,तो। आप इसे ओपन कर लीजिए।

– Open करने के बाद आप अपनी left hand side में three लाइन्स देख रहे होंगे।

– आपको इन पर क्लिक करना है।क्लिक करने के बाद आपके सामने के सारे ऑप्शनज़ दिखाई देंगे।

– इन्ही में एक ऑप्शन Rcm e-KYC Application Correction दिखाई देता है। आपको इस पर क्लिक करना है।

– क्लिक करने के बाद आपको इसमे अपनी user id(reference no.)और पासवर्ड डालना है।

– यदि आपकी kyc ok है तो यह आपको दिखायेगा की आपकी kyc ok है।

– यदि यह ok नही है तो आप के सामने kyc is not ok दिखायेगा।

– आप कारणों को जान कर उन्हें सही कर सकते है।इस प्रकार से आप अपनी Rcm e-KYC Application Correction कर सकते है।

Conclusion

अंत मे हम कह सकते है कि Rcm Business में यदि आपकी kyc ok नही है तो आप इसके लिए ऊपर वर्णित निम्नलिखित चरणों को इस्तेमाल कर के अपनी kyc ok करवा सकते है।

इन चरणों के माध्यम से आपको पता लगेगा कि किस कारण से यह ok नही हुई है और आप इसे www.Rcmbusiness. com पर जा कर ठीक कर सकते है।इसके साथ हमने देखा कि किस प्रकार से आप Rcm Business के app के ज़रिए भी अपनी Rcm e-KYC Application Correction सकते है।

उम्मीद करते है आपको यह जानकारी अच्छी लगी होगी और आप इसे दुसरो से भी साझा करेंगे।

Rcm e – KYC Application Correction FAQ

Q.1. Where we can see the reasons for KYC being ok?

 इसके लिए आपको सबसे पहले www.rcmbusiness. com पर किसी भी ब्राउज़र की सहायता से जाना होगा।

– Rcm e-KYC Application Correction के लिए इसके बाद आपके सामने जो रिजल्ट आएगा उसमे सबसे पहले Rcm Business पर क्लिक कीजिए।अब आपके सामने Rcm Business की official वेबसाइट खुल जाएगी। लिए 

– आपको right hand side में three lines पर क्लिक करना है।क्लिक करने के बाद आपके सामने कई ऑप्शनज़ आएंगे।आपको इसमे से डायरेक्ट सेलर पर क्लिक करना है।

– Rcm e-KYC Application Correction के लिए जैसे ही आप क्लिक करेंगे आपके सामने और कई ऑप्शनज़ खुलेंगे। इसमे आपको Rcm e- kyc Application for status पर क्लिक करना है।

– क्लिक करने के बाद यह आपसे user id और password मांगेगा। इसको भरने के बाद आपको submit पर क्लिक करना है। 

– इसके बाद आपके सामने एक popup window ओपन होगा जिसमे आपको आपकी kyc not ok होने का कारण स्पष्ट दिखाई देंगे।

Q.2.  Can we correct the errors in Rcm e – KYC Application Correction ?

जी हाँ, हम kyc not ok होने के कारणों को देख सकते है। इसके लिए आप ऊपर दिए गए कुछ चरणों को पढ़ कर आप उन्हें correctकरके Rcm e-KYC Application Correction भी  कर सकते है।

Bapon Das is the CEO (Chief Executive Officer) of Jayrcm. He is a YouTuber, Businessman, Trainer, Speaker and Developer. Bapon Das is famous on YouTube for Rcm Business Strategy. Bapon Das is helping People across the India in achieving their Rcm Business Goals.

Sharing With Your Team:

Leave a Comment