Rcm Display Wall Registration Details and Full Process in Hindi

3/5 - (1 vote)

नमस्कार दोस्तों आज हम बात करेंगे कि RCM diaplay wall क्या है। इसमें आप कैसे अपना पंजीकरण करवा सकते हैं, और कैसे आप इसका फायदा उठा सकते है। तो चलिए दोस्तों जानते है कि यह RCM diaplay wall आखिर है क्या?

दोस्तों इसके नाम से ही ज्ञात होता है है यह एक मिनी दुकान के जैसा है। आप जानते ही होंगे कि RCM अपनी पहुंच ज्यादा से ज्यादा लोगों तक बनाना चाहता है ताकि RCM के ग्राहकों को किसी भी असुविधा का बोध ना हो।

इसलिए दोस्तों RCM ने यह display Wall का निर्माण किया है दोस्तों इसके जरिए आप थोक में RCM का समान ख़रीद कर किसी अन्य ग्राहक को बेच सकते हैं आप उसका बिल भी खुद बना सकते हैं। 

तो दोस्तों यह है RCM diaplay wall अब हम जानेंगे की आप इसमें अपना registration कैसे कर सकते है जो कि नीचे  निम्नलिखित steps में बताया गया है।

Steps For Display Wall Registration

  1. आप अपनी display Wall का registration online website और RCM app के माध्यम से कर सकते हैं।
  2. अगर आप RCM के app से registration करवाना चाहते हैं तो आपको सबसे पहले google play store पर जाकर search bar में RCM type करना होगा अब आपके सामने RCM app को install  करने का विकल्प आ जाएगा जिस पर क्लिक करके आप उसे अपने फोन में इंस्टाल कर सकते हैं।
  3. अब app इंस्टाल हो जाने के बाद उसे ओपन करे, आप उसमे अपनी seller ID और पासवर्ड को डाल कर उस app में register हो जाएं। 
  4. इसके बाद आप सबसे ऊपर बाएँ तरफ menu के बटन पर क्लिक कर दीजिए इसके बाद display Wall option को सेलेक्ट करें।
  5. इसके बाद अपनी seller ID ओर पासवर्ड डाल कर log in कर लें। Log in करने के बाद application फॉर्म में अपनी seller ID भरे ID भरने के बाद आपकी पूर्ण जानकारी अपने आप भर जाएगी। अब आप अपना address जांच सकते है या उसे update भी कर सकते हैं।
  6. इसके पश्चात आपको सबसे नीचे अपनी royalty या technical achiever ID डालनी है।इसके बाद आपको अपनी लोकेशन को map पर दर्शाना है और done बटन पर क्लिक करें।
  7. इसके बाद आपके सामने नियम ओर शर्तें दिखाई जाएंगी जिसको पढ़ कर आपको सोचना है कि आपको आगे का process जारी रखना है कि नहीं अगर आप सहमत है तो नीचे दिए गए एक बॉक्स में क्लिक कर दे ओर continue बटन पर क्लिक कर दें।
  8. इसके बाद आपके मोबाइल नंबर या जिस नंबर को आपने एप्लिकेशन फॉर्म में भरा है उस पर एक OTP आएगा जिसे आपको OTP के बॉक्स में भरना है ओर submit बटन को क्लिक कर देना है।
  9. इसके बाद आपको आपका diaplay wall का unique code आपके रजिस्टर्ड मोबाइल पर SMS के द्वारा भेजा जाएगा।
  10. इसके बाद आप अपने किसी नज़दीकी RCM Shop पर जाकर आपको कम से कम 10,000 की लागत  RCM का समान अपनी display Wall ID पर लेना होगा।
  11. इसके बाद आपको SMS के द्वारा आपके स्मार्ट फोन में diaplay wall ID का पासवर्ड ओर billing app download करने का link भेजा जाएगा।
  12. अब बिलिंग करने के लिए आप उस लिंक के द्वार या गूगल प्ले स्टोर पर जाकर RCM PoC search कर के डाउनलोड कर सकते है।
  13. बिलिंग ऐप को इंस्टाल करने के बाद इसे ओपन करें ओर अब उसमे अपनी display Wall कि unique ID ओर पासवर्ड डाल कर log in कर लें। इसके बाद current financial year सेलेक्ट कर लें।
  14. अब आप billing dashboard पर बाएं सबसे उपर menu के बटन पर क्लिक कर दे और transection option सेलेक्ट करें अब उसके अंदर sales ओर उसके अंदर  Direct saller ऑप्शन पर क्लिक करें अब अपनी downlink का direct saller code डालें और प्रोडक्ट को सर्च कर के add करें बिल करने के लिए save बटन पर क्लिक करें।

तो दोस्तो आप आप अपना प्रोडक्ट RCM के ग्राहक को बेचने के लिए तैयार है। आप उसका बिल खुद अपने स्मार्टफोन पर काट सकते हैं। दोस्तो हम आशा करते हैं कि हमारे द्वारा दी गई जानकारी से आपको भरपूर लाभ मिला होगा और अगर मिला हो तो इसे अपने तक ना रखे किसी जरूरतमंद और अपने सगे संबंधियों ओर मित्रों के साथ साझा करें धन्यवाद।

Bapon Das is the CEO (Chief Executive Officer) of Jayrcm. He is a YouTuber, Businessman, Trainer, Speaker and Developer. Bapon Das is famous on YouTube for Rcm Business Strategy. Bapon Das is helping People across the India in achieving their Rcm Business Goals.

Sharing With Your Team:

Leave a Comment