Check Business in Rcm Business | Rcm Business Check

3/5 - (1 vote)

 हम check your Business in Rcm Business के बारे  में बात करने जा रहे है । यह जानना बहुत ही आवश्यक है क्योंकि यदि आपको अपने Business में हो रहे लाभो और हानियों का पता होगा तो आप उसे और अच्छे से कर सकते है।

Table of Content Check your Business in Rcm Business Check Your Business Via Rcm Business Mobile App Check Your Business Via Rcm Business Website Conclusion FAQ with Rcm Business Check

आप उसमे बढ़ौतरी करने के लिए और लोगो को जोड़ सकते है।इसके साथ ही आप जान सकते है कि आपका Business कितना है  या फिर कितने Business की आवश्यकता है इसे और बेहतर करने के लिए।

Check Your Business in Rcm Business

Rcm Business में अपना Business चेक करने का तरीका बहुत आसान है। आप इसे दो तरीकों से कर सकते है। यह दोनों तरीके नीचे विस्तार से दीए गए है।आप इनसे अपना Business आसानी से देख सकते है।

Check Your Business Via Rcm Business Official App

– इसके लिए आपको Rcm Business के official app की आवश्यकता पड़ेगी। यदि आपने इसे अभी तक download(install) नही किया है तो आप अपने android फ़ोन के प्लेस्टोर पर जाकर इसे install कर लीजिए।

– इसको install करने के बाद आप इसे ओपन कर लीजिए। ओपन करने के बाद आप अपनी left hand side में तीन लाइन्स पर क्लिक कीजिए।

– क्लिक करते ही आपके सामने के सारे ऑप्शनज़ खुलेंगे इनमे एक ऑप्शन लॉगिन पर आपको क्लिक करना है।

– इससे पर क्लिक करते ही यह आपसे आपका user id और password मांगेगा। आप इसे भरने के बाद लॉगिन पर क्लिक कर दे।

– इसके बाद आपके सामने एक इंटरफ़ेस खुलेगा।

– अब आपको अपनी left hand side में तीन लाइन्स पर क्लिक करना है।क्लिक करते ही आपके सामने कई सारे ऑप्शनज़ भी खुल जाएंगे।

Additional Read : Rcm E – Kyc Correction

– इसी में एक ऑप्शन है your business. आपको बस इस पर क्लिक करना है। क्लिक करने के बाद आपके सामने एक पेज खुलेगा।

– अब आपके सामने प्रत्येक महीने जैसे मार्च,फरवरी आदि में हुआ Business और Business Volume को भी आसानी से देख सकते है।

Check Your Business In Rcm Business Via Website

– वेबसाइट के ज़रिए भी आप अपना Business देख सकते है। इसके लिए आपको सबसे पहले ब्राउज़र पर जाना है। जो भी आपके पास हो जिसे आप use करते हो।

– अब आपको search में जा कर Rcm Business की official वेबसाइट को टाइप करना है। यह है-www. Rcmbusiness. com.

– इसको टाइप करने के बाद आपके सामने एक इंटरफ़ेस खुलेगा।

– इस इंटरफ़ेस में सबसे ऊपर लॉगिन का ऑप्शन है।आपको इस पर क्लिक करना है।

– क्लिक करने के बाद यह आपसे आपकी user id ओर password मांगेगा। आपको अपना यूजर id और पासवार्ड भर कर लॉगिन करना है।

–  लॉगिन करने के बाद आपके सामने एक और इंटरफ़ेस खुलेगा।आप आपको three lines(main menu) पर जाना है।

– Main menu पर जाते है आपके सामने कई सारे ऑप्शनज़ होंगे। आपको इसी में एक ऑप्शन your Business मिल जाएगा।

– जैसे ही आप इस ऑप्शन पर क्लिक करेंगे आपके सामने आपका उससे महीने का और पिछले महीनो के Business को देखने का ऑप्शन होगा।

Additional Read : Rcm Business Plan

– आप इससे अपने चल रहे महीने और बीते महीने में किये गए Business के साथ साथ अपना Business वॉल्यूम भी देख सकते है।

Conclusion

अंत मे हम यह कह सकते है कि यदि व्यक्ति को अपनी Business के बारे में पता होगा तो वह उसमे आवश्यकता के अनुसार उसमे बढ़ोतरी कर सकते है।यह भी जान सकते है कि को से महीने में हमारा Business कितना अच्छा था व आगे Business को बढ़ाने के लिए हम क्या कर सकते है।

Rcm Business में अपने Business को जानने के लिए ऊपर कुछ चरण बताए गए आप महीनो के अनुसार अपना Business ओर Business वॉल्यूम देख सकते है।उम्मीद है आपको इस जानकारी से कुछ लाभ मिलेगा।आप इसे दुसरो से भी साझा करेंगे।

Check Your Business in Rcm Business FAQ

Q.1. Can we check our Business in Rcm Business?

जी हाँ, हम Rcm Business में अपना Business चेक कर सकते है। इसके लिए ऊपर दिए गए कुछ steps के द्वारा ऐसा किया जा सकता है।

Q.2. We can see the Business Volume of every Month?

आप आने Business वॉल्यूम को प्रत्येक महीने के अनुसार देख सकते है।

Bapon Das is the CEO (Chief Executive Officer) of Jayrcm. He is a YouTuber, Businessman, Trainer, Speaker and Developer. Bapon Das is famous on YouTube for Rcm Business Strategy. Bapon Das is helping People across the India in achieving their Rcm Business Goals.

Sharing With Your Team: